रोहित सोनी
आसींद । आसींद क्षेत्र के गांव जालखेड़ा से एक युवक का चयन इंडियन आर्मी में हुआ है। ट्रेनिंग के तेलगाना जाते वक्त ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विधाई दी। पूरे गांव के लोग एकत्रित होकर आयोजन में शामिल हुए। गांव में रहने वाले महावीर प्रजापत का आर्मी में चयन हुआ हे। जिस पर गांव के युवाओं में आर्मी में जाने का जुनून बन गया है। महावीर प्रजापत को देख कर दूसरे युवा भी अब आर्मी की तैयारी करना शुरु कर दी है। महावीर के पिता परमेश्वर प्रजापत खेती करते है,मां गृहणी है। महावीर ने बताया कि रोजाना पांच घंटे की पढ़ाई और 5 किमी दौड़ना होता था। हौसला और लगन ने आर्मी के मुकाम तक पहुंचाया है।