पुराराम मेघवाल
स्मार्ट हलचल, सायला।उपखण्ड मुख्यालय पर मंगलवार को जालोर महोत्सव 2023 के तहत जलसों सायला रो कार्यक्रम का समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ।
महोत्सव का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में अतिथियों ने माँ सरस्वती की तस्वीर के प्रज्वल्लित कर किया गया।
महोत्सव के शुभारंभ पर विभिन्न विधालयो के विद्यार्थियों ने घूमर सहित राजस्थान की संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
इसके बाद ढोल व थाली की धुन पर सायला की प्रसिद्ध ऐतिहासिक डबल गेर की गेरियों ने पारम्परिक वेशभूषा में प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में अतिथियों ने जालोर जिले के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहाकि जिलेभर में पर्यटन की असीम सम्भावना है।जिसके लिए सभी के सामुहिक प्रयासों से विश्व पटल पर ओर भी पहचान बना सकते है।
महोत्सव के शुभारंभ के बाद शोभायात्रा को अतिथियों ने रवाना किया।जो खेल मैदान से रवाना होकर पंचायत समिति, पुराना बस स्टैंड से होती हुई ओटवाला रोड स्थित अम्बे माता मंदिर पहुँचकर विसर्जित हुई।
शोभायात्रा में सुसज्जित ऊंट, घोड़े व रथ सहित विभिन्न विभागों की झांकिया आकर्षण का केंद्र रही।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई,प्रधान ढोमी देवी पुरोहित, तहसीलदार कौशल्या जांगिड़, उपखण्ड समन्वयक सवाईसिंह चम्पावत, भवरलाल परमार सीबीओ , सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
जालोर महोत्सव के शुभारंभ पर खेल मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।जिसमें कबड्डी, रस्सा कस्सी,सतोलिया, लम्बी कूद का आयोजन हुआ।जिसमें क्षेत्रभर से प्रतिभागियों ने भाग लेगे।इसी प्रकार पंचायत समिति में रंगोली,मेहंदी आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा।