शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जलझूलनी एकादशी पर्व पर शनिवार शाम ठाकुर जी जल विहार को जायेंगे। सुबह पुजारी मंदिर को की साफ सफाई करेंगे और शाम 4 बजे गांव के 11 मंदिर में से 7 बेवाण जल विहार को निकलेंगे। सातो बेवाण पहले चारभुजा मंदिर आकर रुकेंगे फिर ठाकुरजी के साथ सभी रेवाडियो की सोभायत्रा निकालते हुए,रंग गुलाल संखनाद और पुष्पु वर्षा के साथ तेजाजी चौक स्थित तालाब पहुचेंगे।जहा सभी रेवाड़ियो में विराजित ठाकुरजी और नर्सिंग भगवान की पूजा अर्चना होगी फिर सभी रेवड़ियों को जल विहार के लिए ले जाया जाएगा तथा जल के भीतर फिर पूजा अर्चना होगी और तत्पश्चात बाहर पूर्ण रूप में महाआरती होगी।महाप्रसाद वितरित होगा।भजन कीर्तन करते हुए देर रात तक श्रद्धालु नाचते गाते अपने अपने मंदिर पहुंचाते हैं।इस बीच जगह जगह रेवड़ियों के नीचे से श्रद्धालु निकलने को आतुर रहते हैं लंबी कतार के रूप में बारी बारी से श्रद्धालु रेवड़ियों के नीचे से निकल कर आशीर्वाद प्रदान करत