पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । बागौर थाना क्षेत्र के सांगवा टहुका चौराहे पर सोमवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। करीब दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने अपनी दुकान के बाहर बैठे एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया और कटर मशीन से उसके पैर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
धोखाधड़ी और रुपयों के लेनदेन का है मामला
पीड़ित सुरेश कुमार शर्मा (निवासी सांगवा) ने बताया कि करीब साल 6 महीने पहले उसने तिलौली निवासी शिवनारायण शर्मा से 11 बीघा जमीन का सौदा किया था। इसके लिए सुरेश ने 30 लाख रुपये बतौर अग्रिम राशि (साईं पेटे) दिए थे और एग्रीमेंट भी करवाया था। आरोप है कि शिवनारायण ने वही जमीन पहले ही किसी अन्य व्यक्ति को 11.30 लाख रुपये में बेचकर रजिस्ट्री कर दी थी।
समझौते के नाम पर कब्जा करने का प्रयास
जब सुरेश को इस धोखाधड़ी का पता चला और उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो शिवनारायण ने आश्वासन दिया था कि वह या तो पैसे लौटा देगा या वर्तमान में सुरेश के कब्जे वाली दुकानों की रजिस्ट्री उसके नाम कर देगा।
दिनदहाड़े हथियारों के साथ हमला
सुरेश के अनुसार, सोमवार को जब वह अपनी दुकानों के बाहर बैठा था, तभी शिवनारायण 20-30 हथियारबंद लोगों के साथ वहां पहुंचा। हमलावर लाठियां, तलवारें और कटर मशीन लेकर आए थे और दुकानों के ताले तोड़ने लगे। विरोध करने पर हमलावरों ने सुरेश को नीचे गिरा दिया और पैर पर कटर मशीन चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद हमलावर वहां से भाग निकले।
अस्पताल में भर्ती, परिवार में दहशत
घायल को तुरंत बागौर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिवार ने इस घटना के बाद अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने इस प्रकरण में कुछ जनों को गिरफ्तार भी किया है ।


