पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शाहपुरा जिला मुख्यालय स्थित रामपुरा बस्ती में सोमवार रात्रि को करीब 10 बजे दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष छिड़ गया। दोनों पक्षों ने लाठियों व पाइप ओर धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में दोनों ही पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिन्हें शाहपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, रामपुरा, शाहपुरा निवासी नंदलाल व संपतलाल पुत्र लादूलाल तेली के बीच जमीन को लेकर चल रहे विवाद में बीती रात दस बजे दोनों भाइयों के साथ ही उनके परिजन भिड़ गये। आरोप है कि लाठियों व पाइप आदि से दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया। हमले में एक पक्ष के संपत तेली 39, इसकी पत्नी पिंकी 37, संपत का भाई रामस्वरुप 42, मां प्रेमदेवी 60, जबकि दूसरे पक्ष के नंद लाल 44 पुत्र लादू लाल तेली, इसका बेटा संजय 22 व दीपक 20 घायल हो गये। लहूलुहान हालत में ये लोग थाने पहुंचे। जहां से पुलिस ने इन्हें शाहपुरा अस्पताल भिजवा दिया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को भीलवाड़ा जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां इनका उपचार किया जा रहा है। घायल नंदलाल व संपत तेली ने यह जानकारी दी।