पुनित चपालोत
भीलवाड़ा । जानकारी के अनुसार बड़लियास थाना क्षेत्र के खजीना में जमीनी विवाद के चलते मंदिर से घर जा रहे युवक पर करीब आधा दर्जन हमलावरों ने लोहे के पाईपो और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया ,और हमलावर युवक को मरा हुआ समझ कर वही छोड़ कर फरार हो गए,घायल युवक को उसके परिजनों ने तुरंत निजी साधन से जिला अस्पताल पहुंचाया ।
घायल बड़लियास थाना क्षेत्र के खजीना निवासी युवक कन्हैया लाल जाट पिता भेरू लाल जाट ने बताया की सोमवार बीती रात वह मंदिर से दर्शन करके वापस अपने घर जा रहा था इसी दौरान उसके रिश्तेदार रामस्वरूप, सीताराम,रामप्रसाद,शुभम,अंबालाल,विशाल सहित एक दो अन्य जने हाथो में लोहे के पाइपों ,डंडों से जानलेवा हमला कर दिया,और उन लोगो ने उसके दोनो हाथ और दोनो पैर तोड़ दिए,और उसे मरा हुआ समझ कर वही छोड़ कर भाग गए ।
घायल ने बताया की उसका उसके खेत में रास्ते को लेकर काफी समय पहले इन सब से विवाद हुआ था,और इस पर थाने में हमने मुकदमा भी दर्ज कराया था जिस पर हमारा समझोता भी हो गया,और थाने में दोनो पक्षों को पाबंद भी कराया था ।













