पुलिस ने तीनो आरोपियों के लिए कोर्ट से मांगा पीसी रिमांड
आरोपी गोपाल पर पूर्व में कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला दर्ज है
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)ग्राम पंचायत क्षेत्र के बहका खेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर मां बेटे सहित 3 पर ट्रेक्टर चढ़ाकर गंभीर घायल करने के मामले में फुलियाकलां पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर तीनो के लिए पीसी रिमांड मांगा गया।थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया कि 20 मई को सुबह करीब 9 बजे खामोर के बहका खेड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर पटवारी डूंगरराम आराजी भूमि का सीमाज्ञान करने पहुंचे जमीन के सीमाज्ञान से असंतुष्ठ लोगो ने वहा उपस्थित लोगो पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया जिसमे मां बेटे सहित तीन जने जिसमे गौतम रेबारी,लाली देवी और सांवर लाल रेबारी गंभीर घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बिजयनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।ट्रेक्टर के हमले से घायल गौतम का पैर टूट गया।सांवर लाल और लाली देवी भी गंभीर घायल हो गए।मामले को गभीरता से लेते हुए थानाधिकारी देवराज सिंह हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह ने संगीन अपराध में लिप्त और वारदात को अंजाम देने और अशांति फेलाने के मामले में आरोपी प्रह्लाद उर्फ नंदलाल पुत्र देबीलाल कुमावत, देबीलाल पुत्र हजारी कुमावत,गोपाल पुत्र देवा कुमावत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर तीनो के लिए पीसी रिमांड मांगा गया।वही पुलिस मामले में पूछताछ कर जिस ट्रेक्टर को हमला करने में काम में लिया उसे और अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी तथा अग्रिम कार्यवाही करेगी।वारदात के बाद ट्रेक्टर के हमले से घायल गौतम और सांवरलाल को अस्पताल से शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई है लेकिन गंभीर घायल लाली देवी का अभी तक अस्पताल में उपचार जारी है।वही जानकारी के अनुसार हमले में आरोप में गिरफ्तार तीनो आरोपियों में से गोपाल पुत्र देवा कुमावत पर पूर्व में भी कुल्हाड़ी से प्राणघात हमले का मामला दर्ज है।