जमीअत उलमा ए हिन्द जिला बालोतरा का एतिहासिक क़दम
जिले में जमीअत स्टडी सेंटर का उद्घाटन कर शिक्षा की अच्छी शुरुआत
गनी खान
बालोतरा।स्मार्ट हलचल।जमीअत उलमा ए हिन्द का अहम शोबा जमीअत स्टडी सेंटर है जिस के तहत NIOS से हिन्दी उर्दू मीडियम से 10वीं ओर 12वीं घर बैठे कर सकते है और ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं खासकर मदारिस में पढ़ने वाले बच्चों ओर वह लोग जिन्होंने 8वीं कर के स्कूल छोड़ दी है उन के लिए अति सुनहरा अवसर है।
इस स्टडी सेंटर की जिला बालोतरा के लिए मर्कज़ी जमीअत दिल्ली से मंज़ूरी के बाद दिनांक 17 जुलाई 2024 बुधवार को सुबह 12 बजे मदरसा इस्लामिया तालीमुल कुरआन नवातला में जमीअत उलमा ए जिला बालोतरा के अध्यक्ष मौलाना बरकतुल्लाह साहब, नवातला सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार दुलानी के हाथों सेंटर का उद्घाटन किया गया इस उद्घाटन के मौके पर जिला महासचिव मौलाना इब्राहीम गाफुरी, जिला सेक्रेटरी मौलाना मोहम्मद इल्यास कासमी जमीअत स्टडी सेंटर के पर्यवेक्षक मुफ्ती रहमतुल्लाह नदवी व अन्य स्टाफ मोजूद रहे
मास्टर मांझी खान जिला कॉ ऑर्डिनेटर ने बताया की एनआईओएस और राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से 10वीं ओर 12वीं घर बैठे पास करें आवेदन करने से लेकर परीक्षा पूरी होने तक फॉर्म, प्रवेश पत्र किताबें और अन्य जरूरियात की जिम्मेदारी हमारी होगी 5 वर्ष में अलग अलग कई बार परीक्षा देने का मोका मिलता है इस से पूर्व मौलाना इल्यास कासमी ने गत 7 वर्ष में 170 पुरुष और महिलाओं को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से 10वीं ओर 12वीं पास करवाई है अब स्टडी सेंटर स्थापित करने के बाद NIOS ओर RSOS दोनों में से जिस से चाहे परीक्षा दें एनआईओएस की मान्यता नेशनल लेवल की है और RSOS की मान्यता प्रदेश स्तर की है स्टडी सेंटर के स्थापित के बाद शिक्षा में और जागरूकता आयेगी खास बात ये भी है की जो गरीब घराने के बच्चे है उन के लिए जमीअत स्कॉलरशिप भी जारी करेगी जिस से उस विद्यार्थी की परीक्षा निशुल्क पास होगी
मौलाना इब्राहीम गाफुरी ने जिले के अन्य मदारिस को भी इस तरह के सेंटर स्थापित करने की अपील की है ताकी शिक्षा का स्तर और मजबूत हो


