Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दजमीअत यूथ क्लब का 7 दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर कैम्प 15 मई...

जमीअत यूथ क्लब का 7 दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर कैम्प 15 मई से

जमीअत यूथ क्लब का 7 दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर कैम्प 15 मई से

गनी खान

जोधपुर। स्मार्ट हलचल।भारत स्काउट एण्ड गाइड से मान्यता प्राप्त जमीअत यूथ क्लब के तहत दारूल उलूम फलाहे दारेन लोरड़ी देजगरां में 15 मई से 21 मई मंगलवार तक बेसिक स्काउट मास्टर ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है जमीअत यूथ क्लब राजस्थान के कन्वीनर इब्राहीम ग़फुरी ने बताया कि प्रथम बार राजस्थान में जमीअत यूथ क्लब का मास्टर ट्रेनिंग कैंप आयोजित होने जा रहा है जिसमें जोधपुर, बाड़मेर,बालोतरा, जैसलमेर बीकानेर,चुरू,सीकर, सवाई माधोपुर कुल 8 जिलों से 50 लोग बेसिक स्काउट मास्टर ट्रेनिंग लेंगे, बीएसएम ट्रेनिंग कैम्प के प्रभारी मौलाना इल्यास कासमी ने बताया की इस कैम्प को सफलता पूर्वक आयोजित करने हेतु एक मुंतजिमा कमेटी बनाई गई है जिस के अध्यक्ष मौलाना रमजान कासमी जिलाध्यक्ष जमीअत उलमा जोधपुर को बनाया गया है, और कैम्प के एलओसी एलटी राजस्थान श्रीमान शर्मा जी रहेंगे और सलीम त्यागी एसटीसी ऑल इण्डिया जमीअत यूथ क्लब दिल्ली और मौलाना अखलाक अहमद साहब अनवरी अमन फैलो जिला बालोतरा ट्रेनर के रूप में रहेंगे, 21 मई को इस केम्प का समापन समारोह प्रस्तावित है जिस में ऑल इण्डिया जमीअत यूथ क्लब दिल्ली के सेक्रेट्री मौलाना व कारी अहमद अब्दुल्लाह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी शरीक होंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES