गनी खान
बालोतरा:स्मार्ट हलचल। जमीअत उलमा ए हिन्द के तत्वावधान में भारत स्काउट एवं गाईड से मान्यता प्राप्त जमीअत उलमा ए हिन्द के अहम शोबा जमीअत यूथ क्लब के बैनर तले पाटोदी तहसील के मदरसा इस्लामिया तालीमुल कुरआन नवातला जिला बालोतरा में प्रथम सोपान कैम्प,और निपुण 21 अगस्त से जारी था आज मौलाना बरकतुल्लाह साहब अध्यक्ष जमीअत उलमा ए जिला बालोतरा की अध्यक्षता में उस का समापन समारोह आयोजित किया गया जिस में दिल्ली से ऑल इण्डिया जमीअत यूथ क्लब के सेक्रेट्री मौलाना कारी अहमद अब्दुल्लाह साहब मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए इस समापन समारोह में स्कउट्स ओर रोवर ने अपना कार्यक्रम पेश किया गुड टर्न फर्स्ट एड डिजास्टर जैसे गैस में लगी आग को केसे बुझाया जाता है उस को पेश किया इसी प्रकार से नात, तराने , देश भक्ति गीत, अन्य एक्टिविटी पेश की ,
राष्ट्रीय सेक्रेट्री कारी अहमद अब्दुल्लाह साहब ने भारत स्काउट एवं गाइड के नो नियमों पर बात की ओर अपनी जिंदगी में इस को ध्यान में रख कर कार्य करने की अपील की ,जमीअत यूथ क्लब के प्रदेश कनवीनर मौलाना इब्राहीम गफुरी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुवे जिला में युथ को और मजबूत करने को कहा, जमीअत यूथ क्लब के जिला कनवीनर मौलाना इल्यास कासमी ने बताया की प्रथम सोपान कैम्प और निपुण कैंप में कुल 66 स्टूडेंट्स शरीक हुवे और इस कैम्प के एलओसी जनाब मौलाना नुरुल बशर , रोवर एलओसी जनाब मौलाना फुरकान साहब , सहायक महमूद और मौलाना अबुल सत्तार का मान सम्मान किया गया इस अवसर पर जोधपुर में हुवे बेसिक स्काउट मास्टर ट्रेनिंग कैम्प में जिला बालोतरा से जो मास्टर शरीक हुए थे स्काउट मास्टर मौलाना अरशद अमीनी , मौलाना फारूक टावरी मौलाना याकुब, मास्टर मांझी खान, मास्टर इल्यास , मौलाना शरीफ को दल के सार्टिफेक्ट दिए गए
इस अवसर पर नवातला सरपंच प्रतिनिधि अबु खान , मौलाना हाशिम साहब उपाध्याक्ष जमीअत उलमा ए जिला बालोतरा, अशरफ अली मस्सा सरपंच नवातला , कारी मोहम्मद हनीफ साहब, जिला जमीअत के मेंबर अबुल सत्तार उस्मानी, निजाम खान राज होटल , मेहरूदीन दुलानी, गुलाम रसूल गुलानी, अनवरी दल के मास्टर मौलाना अखलाक अहमद साहब, गफूरी दल के मास्टर मौलाना शफी साहब , जमीअत के कारकुनान ओर मेंबर उपस्थित रहे!