जमीअत यूथ क्लब राजस्थान के 42 स्काउट एवं रोवर की पहली बार नेशनल स्टेट रैली
गिड़ा | स्मार्ट हलचल/जमीअत यूथ क्लब भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वधान में 75वें स्थापना दिवस के मौके पर जमीअत यूथ क्लब के नेशनल मदनी यूथ ट्रेनिंग सेंटर पर 4 दिवसीय 18 नवंबर 2024 से 21 नवंबर 2024 तक स्टेट रैली का आयोजन किया जिस में जमीअत यूथ क्लब के 11 जिलों से कुल 703 स्काउट शरीक हुए 8 प्रोग्रामों में आपसी कंपीटिशन हुआ
इस रैली में राजस्थान प्रदेश से पहली बार जमीअत यूथ क्लब के नौजवान हजरत मौलाना हाशिम साहब लतीफी कमिश्नर जमीअत यूथ क्लब जिला बालोतरा, व मौलाना मोहम्मद इल्यास कासमी सहायक कनवीनर जमीअत यूथ क्लब राजस्थान की जेरे निगरानी शरीक हुए
4 दिन वहां रह कर राजस्थानी अंदाज में मारवाड़ की कला को जमीन पर निखारा और पधारो म्हारे देश के नारे के साथ सभी का स्वागत किया और मारवाड़ की झोपड़ी बना कर जिस में रेगिस्तान के लोग आम तौर पर निवास करते है गेस्ट हाऊस के रूप में दिखाया ओर वहां आए मेहमानों ने खूब लुत्फ उठाया और उस में बैठ कर सुकून महसूस किया आखिरी दिन समापन समारोह के मौके पर राजस्थान के स्काउट ने प्रेड, डिजास्टर , फाइटर में भी भाग लेकर अपनी अहम भूमिका निभाई हजरत कायदे मिल्लत मौलाना सय्यद मेहमूद असद मदनी साहब अध्यक्ष जमीअत उलमा ए हिन्द ओर हजरत मौलाना हकीमुद्दीन साहब कासमी महासचिव जमीअत उलमा ए हिन्द ने बनाए गए गैजट्स का मुआयना कर खुशी का इजहार किया
स्टेट रैली में जिला बालोतरा से 29 बाड़मेर से 5 जैसलमेर से 2 कुल 36 स्काउट और मास्टर लीडर के तौर पर जिला बालोतरा से मौलाना शफी खान, मौलाना अब्दुल सत्तार , बाड़मेर से मौलाना इमामुद्दीन , ओर सीकर से मास्टर वसीम ओर निगरा के तौर पर कमिश्नर मौलाना हाशिम साहब ओर स्टेट सहायक कनवीनर मौलाना इल्यास कासमी साहब कुल 42 अफराद शरीक हुए
इन मास्टर हजरात की कड़ी मेहनत से सभी कंपटीशन में राजस्थान ने कड़ा मुकाबला कर चौथा स्थान प्राप्त किया
इस तरह की स्टेट रैली में राजस्थान की पहली बार शिरकत थी कई चीजें नई थी मगर अच्छी मेहनत के लिए सभी स्काउट, रोवर ओर मास्टर लीडर का बहुत बहुत शुक्रिया इसी के साथ हजरत कारी अहमद अब्दुल्लाह साहब स्क्रेट्री जमीअत यूथ क्लब,हजरत कारी मोहम्मद अमीन साहब अध्यक्ष जमीअत उलमा ए राजस्थान, मौलाना अब्दुल वाहिद खत्री साहब महासचिव जमीअत उलमा ए राजस्थान ओर मौलाना इब्राहीम साहब गफूरी कनवीनर जमीअत यूथ क्लब राजस्थान का भी शुक्रिया जिन की बार बार तवज्जुह ओर दुआ से राजस्थान जमीअत यूथ क्लब ने ये सफर ते किया आइंदा भी इंशाल्लाह आप हजरात की दुआ ओर तवज्जुह से राजस्थान को चौथे स्थान से प्रथम स्थान पर लाने का अजम करते है