Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजामिअतुल मदीना की वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ

जामिअतुल मदीना की वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ

जामिअतुल मदीना की वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवराज  मीना

टोंक/उनियारा/स्मार्ट हलचल/दावते इस्लामी इण्डिया के डिपार्टमेण्ट जामिअतुल मदीना (आलिम कोर्स) के परीक्षा विभाग प्रमुख मौलाना शाने इलाही मदनी ने बताया कि 15 फरवरी 2024 से पूरे देश में जामिअतुल मदीना की 275 ब्रान्चेज़ में वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ हो रही है जिसमें लगभग 20 हज़ार आलिम कोर्स के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। जामिअतुल मदीना की वार्षिक परीक्षा की सभी गतिविधियों का संचालन केन्द्रीय स्तर पर किया जाता है। सभी छात्र-छात्राओं की एडमिट कार्ड स्टूडेण्ट मेनेजमेण्ट सॉफ्टवेयर के माध्यम से जारी किए जाते हैं । सम्पूर्ण भारत के छात्र-छात्राओं के लिए केन्द्रिय स्तर पर समान प्रश्न पत्र जारी किये जाते हैं। सभी छात्र छात्राओं के लिए प्रश्न पत्र छपकर परीक्षा केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के साथ भेज दिये गए हैं। सभी प्रश्न पत्रों को परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षित रख दिया गया है। प्रत्येक जामिअतुल मदीना में स्टाफ के अतिरिक्त अन्य शहरों से 310 परीक्षा निरीक्षकों की नियुक्तियाँ की गई हैं, जो परीक्षा पूर्ण होने तक उसी शहर में रह कर कड़ी निगरानी में परीक्षा सम्पन्न करवाएंगे। वहीं 1012 परीक्षा पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। परीक्षा के दौरान नकल व अन्य अनुचित माध्यमों के उपयोग को रोकने के लिए भी व्यवस्था की गई है। परीक्षा पत्र लीक होने पर प्रश्न पत्र रद कर दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पूरे भारत में 29 कॉपी चेकिंग सेण्टर स्थापित किए गए हैं जहाँ 179 अनुभवी अध्यापकों के द्वारा लगभग 90 हज़ार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाएं चैक होने के पश्चात उत्तर पुस्तिकाओं का पुनरीक्षण करवाया जाता है। पुनरीक्षण के पश्चात केन्द्रिय स्तर पर ही सभी जामिअतुल मदीना का परिणाम एक साथ घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा परिणाम को जामिअतुल मदीना की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। किसी भी विद्यार्थी को परिणाम पर संशय होने की स्थिति में रिचेक का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। एक या दो प्रश्न पत्रों में असफल होने पर परीक्षार्थियों के लिए पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
___ उनियारा से 50 परीक्षार्थी दावते इस्लामी इण्डिया के जामिअतुल मदीना की वार्षिक परीक्षा में लेंगे भाग ___
उनियारा शहर में स्थित जामिअतुल मदीना फैज़ाने गुलाब शाह में भी 50 परीक्षार्थी दावते इस्लामी इण्डिया के जामिअतुल मदीना की वार्षिक परीक्षा में भाग ले रहे हैं। परीक्षा के दौरान समय-समय पर शहर के प्रसिद्ध उलमा-ए-किराम व उनियारा शहर के शिक्षाविदों के द्वारा भी निरीक्षण का सिलसिला रहेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES