रोहित सोनी
आसींद। तिलौली पंचायत के देव नगर में ज़मीनी विवाद के चलते जमकर लाठी भट्ठा जंग हुई हैं।
जानकारी के अनुसार मेघवंशी समाज के दो पक्षों में कहासुनी के बाद स्थिति बिगड़ गई और दोनों ओर से लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई। विवाद बढ़ते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया वही बीच-बचाव करने आए लोग भी इस घटना में घायल हो गए
मारपीट में करीब 1 दर्जन महिला और पुरुष घायल हो गए । सभी घायल को ग्रामीणों द्वारा तत्काल आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनको जिला अस्पताल रेफर किया । मारपीट की सूचना पर पुलिस आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और घायलों से बयान लेकर मामले की तहकीकात शुरू की । पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों में ज़मीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था, जो एक बार फिर बातचीत के दौरान कहासुनी के बाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया । इस घटना में प्यारी देवी,सीमा देवी,भगवति देवी, उदयराम, रामदेव,सहित 1 दर्जन लोग शामिल हैं जो घायल हुए हैं । ग्रामीणों का कहना है कि विवाद पिछले कई दिनों से चल रहा था, लेकिन पंचायत स्तर पर समाधान नहीं हो पाया। स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मारपीट के दौरान महिलाओं ने भी हस्तक्षेप किया, जिसके चलते कई महिला भी घायल हुई । आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में घायलों और परिजनों की भीड़ लगी हुई हैं, वहीं पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले में दोनों पक्षों से रिपोर्ट लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत कर दिया है और दोनों पक्षों को समझाइश करके जांच आगे बढ़ा रही है।


