Jammu and Kashmir bus falls into deep ditch,बस के गहरी खाई में लुढ़कने से 21 लोगों की मौत , 40 लोग घायल
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, “एक बस के गहरी खाई में लुढ़कने से 21 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। शवों को उप जिला अस्पताल (एसडीएच) अखनूर में स्थानांतरित कर दिया गया। 7 घायलों को एसडीएच अखनूर में और बाकी को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू में भर्ती कराया गया। बचाव अभियान जारी है।”
अधिकारियों ने बताया, “जम्मू-पुंछ हाईवे पर अखनूर इलाके के चौकी चौरा में चुंगी मोड़ के पास ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। जिस कारण बस खाई में जा गिरी। हादसे बस उत्तर प्रदेश के हाथरस से तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही थी। पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने आगे बताया कि खाई से निकाल कर घायलों को अखनूर उपजिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया और बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान जारी है।जम्मू के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। एलजी ऑफिस से जारी एक बयान में कहा गया, “जम्मू के अखनूर में हुआ बस हादसा हृदय विदारक है। मैं लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”