Homeराजस्थानअलवरएक रन से जीतकर जम्मू ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

एक रन से जीतकर जम्मू ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

-चार टीमों ने जीत हासिल कर किया क्वालीफाई
-मोतीपुरा और जौहरी ने भी की जीत हासिल

दित्य सोनी

नाहरगढ़। 15 जनवरी। स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को भी क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलें गए। पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला मोतीपुरा और जुगनू 11 बूंदी के बीच हुआ मोतीपुरा की टीम से मध्य प्रदेश के कई जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया पहले खेलते हुए मोतीपुरा ने 151 रन बनाएं जिसका पिछा करती हुई जुगनू 11 बूंदी ने आखिरी बॉल तक संघर्ष किया। और पांच रन से जीत हासिल की लेकिन जब दूसरा मुकाबला हुआ तब जम्मू कश्मीर ने पहले खेलते हुए 124 रन का लक्ष्य दिया फ्रेंड्स क्लब कोटा ने शुरू में एक के बाद एक छक्के मारकर लगभग मैच अपने पाले में कर लिया था। आखिरी 30 गेंद पर 37 रन चाहिए थे उसके बाद जम्मू ने टाइट फिल्डिंग और अच्छी बोलिंग करते हुए मैच को आखिरी ओवर तक ले गए आखिरी बल पर 3 रन चाहिए थे लेकिन दो रन काटने के चक्कर में बल्लेबाज आउट हो गया और मैच सुपर ओवर जाने से बच गया ऐसे में जम्मू एक रन से जीत गई। नाहरगढ़ स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष अखिलेश मंगल, हैदर अली भुवनेश जिंदल, पारस जिंदल ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच पिंक पैंथर छबड़ा और मोतीपुरा के बीच खेला जावेगा जबकि दूसरा मैच जोहरी और जम्मू कश्मीर के बीच होगा स्पोर्ट्स अकादमी के सुनील नागर, प्रवक्ता जावेद खान उपाध्यक्ष सुरेश नागर, विक्रम सिंह, विनोद नागर ने बताया कि पहले मैच में मैन ऑफ द मैच मोतीपुरा के राजकुमार को मिला जबकि दूसरे मैच में जम्मू के फिरोज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। सत्यनारायण नागर ने बताया कि अम्पायरिंग डॉ सगीर खान, राकेश शर्मा होडी और मोहम्मद सलाम द्वारा की गई जबकि कमेंटेटर शाहजहां खान और पवन मीणा द्वारा की गई मैच को सफल बनाने में शाकिर शेख रफीक मंसूरी पुनीत श्रृंगी नितेश शर्मा पंकज सेन, राजकुमार नागर मुकेश नागर दीपक नागर द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES