आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल,नाहरगढ़|2019 में जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ जिसमें40 जवान शहीद थे हो गए थे आज जवानों को शहीद हुए 4 वर्ष हो गए। आज भी आज भी उन शहीदों की याद देशवासियों के दिलों में ताजा है देश इन शहीदों के बलिदान को ना कभी भूल पाएगा और ना इस हमले के पीछे मौजूद ताकतों को कभी माफ कर पाएगा नाहरगढ़ में युवाओं ने रंगोली और दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किया ।इस समय तेजकरण नागर धर्मेंद्र सोनी ऋषि पाल सिंह बिकावत पवन कारपेंटर सत्यनारायण जी पांचाल नेमीचंद जी मेहता पंकज कारपेंटर गौरव गर्ग विक्रम नागर रूपेश कारपेंटर चीकू बब्लू टेलर प्रसंत वर्मा लोकेश सेन इंद्रराज नागर जतिन विशाल प्रिंस आशुतोष आदि युवा उपस्थित थे
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
RELATED ARTICLES