अजीज भाटी
रोपा। देशवाली विकास बोर्ड राजस्थान की ओर से छात्र-छात्राओं को स्कूल बेग वितरित जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जमोली में देशवाली विकास बोर्ड राजस्थान की ओर से जिला अध्यक्ष अजीज भाटी के नेतृत्व में शनिवार को राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में अध्यरतन 14 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए . देशवाली विकास बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष शाहिद खान कुचील सरपंच ग्राम पंचायत कुचील
ने बताया कि देशवाली विकास बोर्ड एवम् शोध संस्थान राजस्थान की स्थापना 2009 में अजमेर में की गई । तब से लेकर विकास बोर्ड समाज के सुधार के लिये कई कार्यक्रम करवा चुका है । देशवाली विकास बोर्ड द्वारा समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अजमेर में छात्रावास बनवाकर समाज का विकास किया है। इस छात्रावास में समाज के छात्र निःशुल्क रहकर पढ़ाई करते है छात्रो के पढ़ने के लिए छात्रावास में पुस्तकालय बनवाया गया है एवम् कई सुविधा प्रदान कर रहा है।
बोर्ड द्वारा कई विवाह सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह, राजस्थान में समाज के निर्वाचित सरपंच सम्मान समारोह, अलग अलग गाँव में कमेटी बनाकर समाज के विकास के मीटिंग आयोजित, ब्लड कैम्प, बालिका शिक्षा के बढ़ावा के लिए प्रोग्राम , समाज में बढ़ रही कुरुतियों को रोकना, आदि जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करवाए गये । वही इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजीज भाटी ने छात्र-छात्राओं को कहा कि लगन और परिश्रम से अध्ययन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें अपने-अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें वही अपने गांव व प्रदेश का नाम रोशन करें, इसी दौरान विद्यालय संस्था प्रधान लोकेश कुमार गुर्जर देशवाली विकास बोर्ड के जिला अध्यक्ष अजीज भाटी, बजरंग गर्ग, रीना शर्मा ,रामराज धाकड़ सुंदर देवी, ललिता देवी,बंशी लाल कीर आदि मौजूद थे।


