जैम्स क्लासेज़ के छात्र ने जेईई-मेन 2024 में 96.64% हासिल
बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बें के सुभाष चौंक स्थित गोविंदम इंजीनियरिंग एंड मेडिकल क्लासेज़ के विधार्थी चिराग़ गोयल ने जेईई-मेन 2024 में 96.64 परसेंटाइल हासिल कर संस्था व अपने परिवार का नाम रोशन किया हैं। संस्था के निदेशक पवन कुमार कौशिक व सह निदेशक पुरुषोत्तम कौशिक ने बताया कि जेम्स क्लासेस के 22 बच्चों में से 19 बच्चों ने जेईई-मेन 2024 में शानदार परिणाम दिया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय संस्था के अध्यापकों सहित बच्चों के अभिभावकों के सहयोग कों दिया है। इस मौके पर वंदना शर्मा, रवि जाट, वीरेंद्र यादव, विष्णु गुप्ता ,जितेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा सहित संस्था स्टाफ मौजूद रहा।













