Homeसीकरबेतरतीब खड़े वाहनों के कारण बार-बार लगता जाम,

बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण बार-बार लगता जाम,

बेहाल यातायात व्यवस्था से आमजन परेशान।

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड कस्बे के मुख्य सदर बाजार,बस स्टैंड भारतीय स्टेट बैंक, नागौर रोड तथा बैंक आफ बड़ौदा के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों तथा बेहाल यातायात व्यवस्था से आमजन परेशान है। मुख्य सदर बाजार में बार-बार लगने वाले जाम के कारणों राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या की तरफ ध्यान देते नजर नही आ रहे हैं। यदा कदा पुलिस प्रशासन की ओर से रस्म अदायगी के तौर पर बाजार में पहुंचकर कुछ देर के लिए व्यवस्थाओ को ठीक जरूर कर दिया जाता है, लेकिन थोड़ी देर बात हालात जस के तस बन जाते है।
शुक्रवार को भी मुख्य नागौर रोड पर करीब एक घण्टे तक जाम लगा रहा। इस दौरान बसों सहित अन्य वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई। जाम के चलते पैदल चलने वाले राहगीरों का भी निकलना मुश्किल हो गया। वहीं कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक के सामने सड़क के दोनों और बेदर्दी खड़े वाहनों के कारण वहां के निवासियों तथा आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के सामने वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह बनाई गई है लेकिन बैंक प्रशासन ने उक्त स्थान पर अपना जनरेटर सेट लगा रखा है जिसकी वजह से बैंक में आने वाले सभी उपभोक्ता सड़क के दोनों ओर बेतरतीब वाहनों को खड़ा कर देते हैं जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है। कस्बे में बेतरतीब खड़े वाहनों की समस्या को लेकर स्थानीय पुलिस थाने में सीएलजी की मीटिंग में कई बार चर्चा भी की जाती है और यहां का स्थानीय पुलिस प्रशासन ऐसे वाहनों के प्रति कार्यवाही भी कर चुका है लेकिन वाहन चालकों के हौसले इतने बुलंद है कि वह जहां मर्जी अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं।

बेतरतीब वाहन व अस्थाई ठेले समस्या का कारण

जानकारी के अनुसार कस्बे में पार्किंग के लिए कोई स्थाई जगह नहीं होने के कारण लोग बड़ी गाड़ियों सहित दुपहिया वाहन हर किसी जगह बेतरतीब ढंग से खड़ा कर देते है, जिससे कस्बे में बार-बार जाम की स्थिति बन जाती है। साथ ही अस्थाई बस स्टैंड के पास लगे अस्थाई सब्जी के ठेले के कारण भी यातायात व्यवस्था बिगड़ती है। जिसके कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।

सीएलजी बैठक में उठता है मुद्दा

थाने में होने वाले सीएलजी की बैठक में हर बार यातायात व्यवस्था सुधारने का मुद्दा जरूर उठता है। व्यापारियों सहित सीएलजी सदस्यों द्वारा बाजार में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने की बात उठाई जाती है। साथ सामाजिक संगठनों द्वारा भी कई बार उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की जा चुकी है, लेकिन फिर भी नतीजा ढाक के तीन पात वाला ही रहता है।

इनका कहना है

पुलिस जवान बाजार में तैनात रहते है और यातायात व्यवस्था सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। व्यापरियों से बात कर व्यवस्थाओं में सुधार करने का प्रयास किया जाएगा।

मोतीराम देवासी थानाधिकारी, मेड़ता रोड

बाजार में बार-बार जाम की स्थिति बनती है। इससे व्यापारियों सहित राहगीर ओर वाहन चालक भी परेशान होते है। सीएलजी बैठक में ये मुद्दा प्राथमिकता से उठाया जाता है। सभी व्यापारी भी यातायात व्यवस्था में सुधार चाहते है।

पूनम चंद बिश्नोई किराना व्यापार मंडल अध्यक्ष, मेड़ता रोड

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES