स्मार्ट हलचल .चौमहला.गांव जामुनिया तहसील डग को देवगढ़ पंचायत से हटा कर जबरन नवीन पंचायत भड़का में जोड़ने के विरोध में ग्रामीणों ने मुख्य मंत्री के नाम सोमवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में लिखा कि गांव जामुनिया को बिना किसी नोटिस व सुचना दिए जबरन पंचायत भड़का में जोड़ा गया जो गलत है उन्होंने लिखा की किसी भी नागरिक व सरपंच व वार्ड पंच कि बिना अनुमती के गाम जामुनिया को ग्राम पंचायत भड़का में जोड़ा गया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में मांग की कि जामुनिया को उसकी मुल पंचायत देवगढ में ही रखा जावे जो उचित है
ग्रामीणों ने लिखा भड़का ग्राम पंचायत बनाने के लिए जो प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें अधिकतर हस्ताक्षर फर्जी व गलत है। जिन्होने फर्जी हस्ताक्षर कि है उनके खिलाफ कठोर कानुनी कार्यवाही कि जावे ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि 3 दिन के अन्दर कोई कार्यवाही नही हुई थी उग्र आन्दोलन किया जावेगा जिसकी समस्त जिमेदारी प्रशासन कि होगी।


