सवाई माधोपुर।स्मार्ट हलचल/जन औषधि दिवस पर शुक्रवार को यहाँ आलनपुर में सर्किट हाउस रोड के पास स्थित देश के सबसे जन औषधि केन्द्र पर केक काटा गया। केंद्र ऑनर श्रीमती तनुषा शर्मा व प्रणय शर्मा ने केक काटकर स्टाफ सदस्यों का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर बजरिया, सिटी, रेलवें स्टेशन, हॉस्पिटल, खण्डार तथा चौथ का बरवाड़ा स्थित जन औषधि केंद्रों के स्टाफ ने जन औषधि उत्पादों के प्रचार प्रसार का संकल्प लेकर सस्ती व उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया ताकि जन औषधि केंद्रों पर आने वाले रोगियों को उनकी जरूरत की सभी दवाएं व सर्जिकल आइटम वंचित न रहना पड़े। इस मौके पर स्टाफ सदस्यों को कॉफ़ी मग व जन औषधि केप तथा पेन डायरी का वितरण किया गया। इसके साथ ही जन औषधि सप्ताह के तहत चल रही विभिन्न गतिविधियों का भी समापन हो गया है।