जन चेतना कार्यक्रम का हुआ समापन
भीलवाड़ा 14 जनवरी/ पिछले एक माह से आईपीई ग्लोबल लिमिटेड द्वारा बालिका षिक्षा, किषोर गर्भावस्था एवं बाल विवाह पर चल रहा जन चेतना कार्यक्रम का समापन गुरूवार को हुआ। जिले के ब्लाॅक बिजौलिया के गांव भोपतपुरा, सुवाणा के कोदू कोटा, शाहपुरा के अरणिया रासा, बनेड़ा के चमनपुरा एवं माण्डल के सीडियास में जन चेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला छात्रवृति मित्र इमराना खानम ने बताया कि इन सभी ब्लाॅकों के ग्राम पंचायत में जन समुदाय से बालिका षिक्षा, किषोर गर्भावस्था एवं बाल विवाह पर सर्वे प्रपत्र एवं महिला एवं पुरूषों से समुह चर्चा करके विचार जाने गये। साथ ही किशोरियों से ईको-मैपिंग के जरिये समस्या एवं निराकरण के तरीकों पर चर्चा की गई। सभी के विचारो को एक निश्चित प्रपत्र में भरा गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला छात्रवृति मित्र गोविन्द सिंह एवं राजदीप सोलंकी ने सहयोग दिया।
जन चेतना कार्यक्रम का हुआ समापन
