रायपुर 8 जनवरी l किशन खटीक
कस्बे सहित तहसील क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के चलते हर घर के बाहर अलाव तापते हुए आमजन नजर आए। प्रातः काल से ही सूर्य देव के दर्शन के लिए आमजन तरस गए। सर्वत्र कर्फ्यू सा नजारा देखने को मिला। दोपहिया व चोपैया वाहन नगण्य दिखे। इस कड़ाके की ठंड में पशु-पक्षी भी ठिठुरते हुए देखे गए। प्रातः काल कस्बे में इतना कोहरा था की 10 से 15 फीट की दूरी पर देखना तक कठीन हो गया। ठिठुरते हुए लोगों ने सुबह से शाम तक अलाव ताप कर समय गुजारा। बाजारों में दूर-दूर तक ग्राहक नजर नहीं आए।