रायपुर 9 सितंबर । यह नजारा पनोतिया संपर्क सड़क का है। जी हां वही सड़क जिस पर कोठारी नदी पर बना पुलिया रविवार को ढह गया था। सोहन खंडेलवाल ने बताया कि इसकी जानकारी विधायक लादू लाल पितलिया को दी गई जिसके बाद विधायक का कहना रहा कि उन्होने इस समस्या से जिला कलेक्टर को अवगत करा दिया है। आपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचना तो दुभर हुआ ही लेकिन लोगो की दैनिक जरूरतें भी होती है । ग्रामीण खाद्य सामग्री लाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर बहते पानी से होते हुए बाजार से खाद्य सामग्री ला रहे है। पनोतिया ग्रामीणों का कहना रहा कि इस समस्या पर जनप्रतिनिधि और आपदा प्रबंधन टीम को ध्यान देकर ग्रामीणो को राहत प्रदान करनी चाहिए।













