(किशन वैष्णव)
खामोर@क्षेत्र के तहनाल में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जीवराज गुर्जर की उपस्थिति में डॉ:श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।सभा में डॉ:श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।वही 125 वीं जन्म तिथि मनाई गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जीवराज गुर्जर ने कहा की जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश के पहले उद्योग और आपूर्ति मंत्री थे।उन्होंने जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में स्वतंत्र भारत तीन साल तक मंत्री के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी।कई अहम काम किए, जो बाद में भारत के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर भी साबित हुए।मुखर्जी ने भारत की पहली औद्योगिक नीति बनाई जो देश के विकास और उद्योग तंत्र में अहम रही।कार्यक्रम में समाज सेवी वीरेंद्र सिंह,अर्जुन गुर्जर, ओम प्रकाश बैरवा,रामनिवास गुर्जर,शंकर गुर्जर,रामदेव, अंबालाल गाडरी,जगदीश बैरवा,रामलाल भोपा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण थे।