बूंदी- राजस्थान रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने रेड क्रॉस सोसाइटी बूंदी द्वारा ज़नाना अस्पताल में भेंट की गई 15 स्टील बैंच का लोकार्पण किया। ज्ञातव्य हे कि दो माह पहले भी जिला अस्पताल में दस बैंच भेंट की गई थी।
सचिव अशोक विजय ने बताया कि कार्यक्रम में बूँदी के पूर्व विधायक अशोक डोगरा, राजस्थान रेड क्रॉस के महासचिव जगदीश जिंदल, शिक्षा विभाग कोटा की अतिरिक्त निदेशक तेज कांवर,बी जे पी के पुर्व जिलाध्यक्ष सुरेष अग्ग्रवाल के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी बूंदी केध्रुव व्यास, ओम प्रकाश जैन एवं पुरुषोत्तम पारीक ने भाग लिया।


