भीलवाड़ा । अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा ज़िला सभा भीलवाड़ा में रविवार को जिलाध्यक्ष पद हेतु नामांकन प्रक्रिया जांगिड कन्या छात्रावास में प्रातः10 बजे प्रारंभ हुई और निर्धारित समयावधि तक दो प्रत्याशियों बाल किशन सुथार और महावीर प्रसाद सुथार के फार्म प्राप्त हुए और दोनो ही प्रत्याशीयो के फार्म जांच में सही पाये गये। चुनाव अधिकारी ब्रह्मदेव शर्मा ने दोनों प्रत्याशीयों को समाज के गणमान्य लोगों के साथ निर्धारित समय तक बातचीत कर आम सहमति बनाने को कहा,लेकिन आम सहमति नहीं बनने के कारण दोनो को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गये व आगामी 23 मार्च रविवार 2025 को इसी नांमाकन स्थल “जांगिड कन्या छात्रावास” पर मतदान होना तय हुआ।नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए शंकर लाल जिलाध्यक्ष एवं आशीष कुमार आमेरियां, भीलवाड़ा,
श्री विश्वकर्मा जांगिड विकास समिति व समाज बंधुओ का बढ़िया सहयोग रहा। सभी के सहयोग व प्रयासो से चुनाव नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।