(हरि शंकर माली)
दूनी/टोंक। स्मार्ट हलचल|दूनी की देवपुरा ढाणी सत्यनारायण भगवान मंदिर में कालू राम जांगिड़ रिटायर्ड तहसीलदार द्वारा शिव अभिषेक का आयोजन किया गया, जिसमें जांगिड़ ब्राह्मण समाज टोंक ओर बूंदी जिले के गणमान्य लोगों आगमन हुआ। समाज के लोगों का स्नेह मिलन कार्यक्रम के इस आयोजन में सभी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद जांगिड़ भारत पेट्रोलियम कोटा और ओ पी शर्मा रिटायर्ड आर ए एस अधिकारी द्वारा की गई। कार्यक्रम में टोंक जिले ओर बूंदी जिले से समाज के गणमान्य जन द्वारा छात्रावास निर्माण और सामाजिक चर्चा की गई । राजस्थान कर्मचारी संघ जांगिड़ ब्राह्मण समाज के पदेश अध्यक्ष राजाराम जांगिड़ निवाई , सहित सभी तहसीलों के पदाधिकारी मौजूद रहे एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम के बाद सभी ने प्रसादी गृहण की । समाज के लोगों द्वारा छात्रावास समिति के अध्यक्ष कालू राम जांगिड़ का स्वागत किया ओर छात्रावास निर्माण में तन मन धन से सहयोग का आश्वासन दिया । जिसमें बाबू लाल जांगिड़ टोंक , कजोड़मल टोंक,बाबू लाल जांगिड़ देवड़ावास , परमेश्वर जांगिड़ देवड़ावास ,ओमप्रकाश जांगिड़ समरावता, प्रवीण जांगिड़ सरोली, विष्णु जांगिड़ बोसरिया, गजानंद जांगिड़ रिटायर्ड एस डी एम, पुरण जांगिड़ टोंक, लल्लू लाल जांगिड़ सेदरिया, कैलाश जांगिड़ निवाई सहित कही सम्माननीय जन प्रबुद्ध जनों ने शिरकत की।