भीलवाड़ा । आजाद नगर, वार्ड नंबर 19 में लंबे समय से एक बिजली का खंभा अत्यंत खतरनाक स्थिति में झुका हुआ था यह खंभा न केवल राहगीरों के लिए खतरा था, बल्कि आसपास के घरों पर भी हादसे का साया बना हुआ था बस्ती के निवासी लंबे समय से इस डर के साये में जी रहे थे कि कब कोई बड़ी अनहोनी हो जाए
इस गंभीर विषय की जानकारी मिलते ही प्रताप मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह राव के कुशल मार्गदर्शन में मंडल के कार्यकर्ताओं ने इसे प्राथमिकता दी मंडल महामंत्री भगवती लाल गुर्जर , मंडल सदस्य कुलदीप गुर्जर , दिनेश सेन एवं हरि गुर्जर ने तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए स्मार्ट हलचल न्यूज के माध्यम से विभाग तक इस आवाज को बुलंद किया टीम की इस सक्रियता और सजगता का सुखद परिणाम गुरुवार को देखने को मिला, जब बिजली विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुराने झुके हुए खंभे को हटाकर नया बिजली का खंभा रोपित कर दिया इस कार्य से राहत पाकर वार्ड नंबर 19 की समस्त बस्ती एवं क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है बस्ती के वरिष्ठ नागरिकों और निवासियों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडल अध्यक्ष, उनकी पूरी टीम और मीडिया का हृदय से आभार प्रकट किया है वार्ड वासियों का कहना है कि “जब नेतृत्व सजग होता है, तो जनता की समस्याओं का समाधान इसी प्रकार बिजली की गति से होता है जनहित के इस पुनीत कार्य के लिए हम सभी बिजली विभाग के अधिकारियों और पूरी प्रताप मंडल कार्यकारिणी और स्मार्ट हलचल का पुनः धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं ।


