भीलवाड़ा । श्री राम गौ सेवा समिति के विवेक गुर्जर ने बताया कि बरसात के दिनों में मच्छर का प्रभाव बढ़ जाता हे ओर गौवंश को मच्छर काटने लगते हे जिस से गौवंश सड़कों के बीच में आकर बैठ जाता हे ओर दुर्घटना हो जाती हे जिस से उन्हें अपनी जान गवानी पड़ती हे , गौवंश मच्छरों से बचने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देता हे उनकी जान बचाने के लिए श्री राम गौसेवा समिति भीलवाड़ा परिवार के द्वारा हर वर्ष की भाती इस बार भी रेडियम बांध रहे हे समिति द्वारा अधिकतर काले रंग के बड़े नंदी जो अंधेरे में नहीं दिखते उन्हें ही ज्यादा मात्रा में रेडियम बांध रहे हे ताकि उन्हें बचाया जा सके समिति द्वारा नंदी का रेस्क्यू कर बेल्ट बांधे जा रहे हे जिसमें गौसेवकों को जान का खतरा भी हे । राहुल ,सुधांशु ,विवेक ,राम लखन ,हिमांशु , शिवसिंह, कान ,राजेश ,जसराज , राजवीर,किशन ,बबलू
गोवंश की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रहे है ।