सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज रविवार को पल्स पोलियो महाअभियान को उत्सव की तरह मनाते हुए पल्स पोलियो बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की 2 बूंद पिलाई गई । सवाईपुर कस्बे के आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पल्स पोलियों की शुरुआत डॉ. दिव्या गुर्जर व आयुष डॉ. दामोदर प्रसाद शर्मा ने कुछ घंटे पहले जन्मे नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाकर पूरे जोश के साथ किया । सवाईपुर पीएससी के बड़ला, बनकाखेड़ा, रेड़वास, किशनगढ़ क्षेत्र में आंगनबाड़ी, मंदिर व मुख्य स्थानों पर 35 बूथों पर 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिला रहे, वही 9 व 10 दिसंबर को घर-घर जाकर पोलियो की दवा बच्चों को पिलाई जाएगी । इस दौरान सीएचओ कर्मा जाट, राजेंद्र चोधरी, एएनएम संतोष चौधरी, आशा धोबी, नर्सिंग ऑफिसर संतरा धाकड़ आदि मौजूद रहे ।।