Homeभीलवाड़ाजनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर अविलंब लागू करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट...

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर अविलंब लागू करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर अविलंब लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।

सौंपे ज्ञापन में बताया कि सरकार द्वारा वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 पारित कराने तथा 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा भारत के निर्दोष नागरिकों की धर्म पूछ-पूछकर हत्या के बाद ऑपरेशन सिन्दूर चलाकर पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने की सेना को खुली छूट देने के आपके साहसिक निर्णय की ‘राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट’ (जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन) सराहना करता है।

भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर अब तक लगभग 78 वर्ष की अवधि में भारत ने प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। खाद्यान अनुपलब्धता से लेकर खाद्यान आत्मनिर्भरता एवं निर्यात तक तथा बांध बनाने से लेकर चाँद पर पहुँचने तक विकास की लंबी यात्रा हमने तय की है। परन्तु 1952 में विश्व में सर्वप्रथम परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारम्भ करने वाले भारत में सुरसा के मुंह की तरह बढ़कर 146 करोड़ के आँकड़े को पार कर चुकी जनसंख्या के कारण यह विकास ऊँट के मुँह में जीरे के समान साबित हो रहा है।

विश्व के मात्र 2.4% भू-भाग पर विश्व की कुल लगभग 820 करोड़ जनसंख्या के 17.8% अर्थात 146 करोड़ से अधिक आबादी का भार वहन कर रहे भारत में जनसंख्या विस्फोट से उत्पन्न संसाधन, सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय संकट तथा जनसांख्यिकीय असंतुलन के कारण पल-प्रतिपल गृहयुद्ध की आशंका बढ़ रही है।

जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन की समस्या पर कुशल एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग पर देश के लोगों का समर्थन जुटाने के उद्देश्य से विगत लगभग 12 वर्षों से ‘राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट’ (जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन) द्वारा देशभर में हजारों छोटी-बड़ी सभाएं, बड़ी-बड़ी रैलियां, ज्ञापन, सेमिनार, पदयात्राएं और रथयात्राएं आयोजित की जा रही हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES