बेरा । भेरुलाल गुर्जर
बेरा ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता एवं जन सेवक गोपाल लाल गुर्जर की दादी मां फूम्मा बाई गुर्जर का गुरुवार सुबह 10:00 निधन हो गया है बताया गया है कि वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी फूमा बाई ने 90 साल की उम्र में घर पर गुरुवार को आखिरी सांस ली । 12:30 बजे बेरा निवास स्थान से मुक्तिधाम के लिए अंतिम यात्रा प्रस्थान होगी ।


