वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल प्रेसिडेंट सी एम उपाध्याय के गंगापुर सिटी पहुंचने पर मजदूर संघ पदाधिकारियों ने किया स्वागत
मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल, गंगापुर सिटी।सोमवार को जनशताब्दी एक्सप्रेस से वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ जोनल प्रेसिडेंट सीएम उपाध्याय गंगापुर सिटी पहुंचे, जहां पहुंचने पर कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीएम उपाध्याय ने कहा कि रेल कर्मचारियों के लिए संघर्ष का समय चल रहा है एक तरफ सरकार रेल को बेचना चाहती है तो दूसरी तरफ पुरानी पेंशन को बहाल नहीं करना चाहती। संघ प्रेसिडेंट ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि रेल कर्मचारियों के संघर्ष के आगे सरकार को झुकना पड़ेगा और युवा रैल कर्मचारियों को उनका अधिकार देना पड़ेगा, पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है सरकार एनपीएस को खत्म करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू करें। रेल कामगारों आपके संगठित होने का वक्त आ गया है एनएफआईआर के आह्वान पर आपको बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना है जल्द ही एनएफआईआर के आवाहन पर एनपीएस के विरोध में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। संघ प्रवक्ता बीएस गुर्जर ने बताया कि इस मौके पर उप मंडल सचिव समय सिंह मीणा केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य पीसी मीणा लोको शाखा सचिव बी एस चौहान इंजीनियरिंग शाखा सचिव बलराम गुर्जर घनश्याम मीणा भंवर सिंह कठेरिया अशोक मीणा धर्म सिंह मीणा शमशाद खान अमर सिंह मीणा इमरान खान शमशाद खान करतार सिंह लाला आदि उपस्थित थे।