भीलवाड़ा( लकी शर्मा) भीलवाड़ा शहर के HRJ काम्प्लेक्स रोडवेज बस स्टैंड के पास जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के सानिध्य में भव्य राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम दिखाया गया।संगठन मंत्री हिमांशु शुक्ला ने बताया कि प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम एलइडी स्क्रीन पर डीजे के साथ लाइव दिखाया गया ।शाम 6:15 पर आरती एव प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि संघ विभाग प्रचारक दीपक रहे । विश्व हिंदू परिषद से गणेश प्रजापत , सुशील बठिया अतिथि रहे । दीपक शर्मा ,श्याम समदानी, केदार गगरानी ,ऋषभ पारिक , निर्मल हाड़ा, विश्वास सोमानी, मनीष लढ़ा एव Hrj के सभी सदस्यों के साथ आम जनता ने आनंद स्वरूप भव्य आयोजन को लाइव देखा एव आतिश बाजी के साथ मिठाई बाट खुशिया मनाई।