लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश
शाहपुरा@(किशन वैष्णव ) शाहपुरा जिला मुख्यालय पर प्रत्येक तीसरे गुरुवार को आयोजित होने वाले जन सुनवाई में गुरुवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए परिवादियों ने अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों से संबंधित परिवाद दर्ज कराए। ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर सुनील पुनिया ने जन-सुनवाई में आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग को तुरंत निर्देश जारी किए।एडीएम पुनिया ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जन-सुनवाई का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से निराकृत कर उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाना है। अत: सभी अधिकारी जन-सुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर शीघ्रता से कार्यवाही सुनिश्चित करें।जनसुनवाई में कुल 18 प्रतिवाद प्राप्त हुए जिसमें से 5 परिवादों का मौक़े पर ही निस्तारण किया गया।जनसुनवाई में प्रमुख रूप से अतिक्रमण, रास्ते के प्रकरण, पानी भराव की समस्या, गंदगी, जल निकासी, पानी का कनेक्शन, राशन कार्ड चालू करवाने, तथा पुलिस संबंधी प्रकरण प्राप्त हुए जिनको एडीएम पुनिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर त्वरित तथा संतुष्टि पूर्ण समाधान के लिए निर्देशित किया।जिला जनअभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमे 22 प्रकरणों पर सुनवाई की गई तथा मौक़े पर 9 का निस्तारण किया गया | बैठक में लम्बित प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश देते हुए एडीएम पुनिया ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले सभी प्रकरणों को निश्चित समयावधि में निस्तारित किया जाये। एडीएम पुनिया ने संपर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 6 महीने से अधिक लम्बित प्रकरणों के जल्द निस्तारण के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को राहत दी जाये।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राजेश आर्य,सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा सभी उपखंड से उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।