शाहपुरा-शहर के वार्ड नंबर 27 कायमखानी मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई जब नूर मोहम्मद कायमखानी के घरेलू नल कनेक्शन से अचानक सपोले का बच्चा निकल आया। पानी भर रही महिलाओं ने जैसे ही यह नजारा देखा, चारों ओर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। मोहल्ले वासियों ने इस घटना को जन स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की घोर लापरवाही करार दिया। लोगों का कहना है कि यदि पानी में सांप का बच्चा मिल सकता है तो विभाग की ओर से जलापूर्ति की शुद्धता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। पानी की सही तरह से फिल्ट्रेशन, ब्लीचिंग और क्लोरीनेशन नहीं होने की वजह से पानी की टंकियों और सप्लाई लाइन में अस्वच्छता पनप रही है। यही कारण है कि ऐसे खतरनाक जीव भी पानी में दिखाई दे रहे हैं।
मोहल्लेवासियों का आरोप
विभाग ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की उचित मात्रा नहीं डाल रहा। नियमित फिल्टरिंग और टंकी सफाई का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है।आमजन का स्वास्थ्य और जीवन खतरे में डाला जा रहा है कायमखानी ने मांग की कि विभाग तुरंतसभी टंकियों की सफाई और क्लोरीनेशन कराए।पानी की सप्लाई में नियमित ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल सुनिश्चित करे।दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो। लोगों का कहना है कि “सही समय पर पर ब्लीचिंग और क्लोरीन डालना विभाग की जिम्मेदारी है, इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।