जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने घोषणा की है कि वह सितंबर में दोबारा चुनाव के लिए खड़े नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि वह सितंबर में होने वाले लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष पद के चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे.
इस पार्टी का नेता आमतौर पर जापान का प्रधानमंत्री भी होता है. एलडीपी दशकों से लगातार सत्ता में है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किशिदा ने कहा कि यह निर्णय “एलडीपी में बदलाव की पहली कड़ी है.” जापानी समाचार एजेंसी क्योदो ने बुधवार को यह जानकारी दी
कब देंगे पद से इस्तीफा
मिली जानकारी के अनुसार जापान में अगले महीने अध्यक्ष पद के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव के खत्म होने के बाद जापान के प्रधानमंत्री फूमियो अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इस संबंध में मीडिया स बात करते हुए उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव ना लड़ने का फैसल किया है.
2021 में चुने गए थे फूमियो
आपको बता दें कि साल 2021 में एलडीपी के अध्यक्ष चुने गए थे फूमियो किशीदा. जिसके बाद अब इसी साल सितंबर में उनका कार्यकाल समाप्त हने वाला है. किशिदा के दौड़ से बाहर होने का मतलब है कि पार्टी का वोट जीतने वाला नया नेता प्रधानमंत्री के रूप में उनका उत्तराधिकारी बनेगा क्योंकि एलडीपी संसद के दोनों सदनों को नियंत्रित करती है. कहा जा रहा है कि उनकी पार्टी में शामिल कई नेताओं के भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण फूमियो किशिदा की लोकप्रियता का स्तर घटकर 20 प्रतिशत नीचे जा रहा है.