Homeअंतरराष्ट्रीयजापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने किया प्रधानमंत्री पद छोड़ने का ऐलान

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने किया प्रधानमंत्री पद छोड़ने का ऐलान

 जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने घोषणा की है कि वह सितंबर में दोबारा चुनाव के लिए खड़े नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि वह सितंबर में होने वाले लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष पद के चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे.

इस पार्टी का नेता आमतौर पर जापान का प्रधानमंत्री भी होता है. एलडीपी दशकों से लगातार सत्ता में है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किशिदा ने कहा कि यह निर्णय “एलडीपी में बदलाव की पहली कड़ी है.” जापानी समाचार एजेंसी क्योदो ने बुधवार को यह जानकारी दी

कब देंगे पद से इस्तीफा

मिली जानकारी के अनुसार जापान में अगले महीने अध्यक्ष पद के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव के खत्म होने के बाद जापान के प्रधानमंत्री फूमियो अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इस संबंध में मीडिया स बात करते हुए उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव ना लड़ने का फैसल किया है.

2021 में चुने गए थे फूमियो

आपको बता दें कि साल 2021 में एलडीपी के अध्यक्ष चुने गए थे फूमियो किशीदा. जिसके बाद अब इसी साल सितंबर में उनका कार्यकाल समाप्त हने वाला है. किशिदा के दौड़ से बाहर होने का मतलब है कि पार्टी का वोट जीतने वाला नया नेता प्रधानमंत्री के रूप में उनका उत्तराधिकारी बनेगा क्योंकि एलडीपी संसद के दोनों सदनों को नियंत्रित करती है. कहा जा रहा है कि उनकी पार्टी में शामिल कई नेताओं के भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण फूमियो किशिदा की लोकप्रियता का स्तर घटकर 20 प्रतिशत नीचे जा रहा है.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES