राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे के मोहल्ले में जर्जर इमारतों से हर समय हादसे का डर बना रहता है मगर शायद प्रशासन इससे बेखबर है या फिर किसी हादसे का इंतजार कर रहा है। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्लों में वर्षों पुरानी जर्जर इमारतें व पुराने मकान है जो बारिश के मौसम में हर समय इनसे हादसे का डर बना रहता है मगर प्रशासन ने अभी तक इन इमारतों व मकानों का सर्वे तक नहीं कराया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन इनका सर्वे कराकर इन जर्जर भवनों व इमारतों के मालिक को नोटिस देकर इनको ध्वस्त कराया जाए। वहीं ग्राम पंचायत सचिव भागृ नाथ शाह से जानकारी चाही तो बताया कि जल्द इसका सर्वे कराकर कार्यवाही की जायेगी।