रायला (लकी शर्मा)।रायला के निकटवर्ति ग्राम रामपुरिया की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को भीलवाड़ा G 9 चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से जरूरतमंद छात्रों को जर्सी वितरण की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड पंच राधेश्याम कुमावत ने माँ सरस्वती को दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की वही ट्रस्ट के महेंद्र कुमार अशोक कुमार अमित पोखरना द्वारा छात्रो को जर्सी वितरित की ट्रस्ट ने बच्चो के प्रति अपनी सवेदनशीलता का परिचय दिया वही विद्यालय के अध्यापकों ने भी भामाशाह का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन जगदीश चंद मेघवंशी द्वारा किया गया। प्रधान खारोल ने बताया की यदि संस्थाए व सामाजिक संगठन एकजुट होकर कार्य करे तो जरूरतमन्दो की सहायता का दायरा ओर भी विस्तृत हो सकता हे ग्राम वासियों ने बताया की दुसरों की मदद करने से ही मन को सच्ची शांति मिलती हे इस मोके पर विद्यालय के सभी स्टाफ व ग्रामवासी मौजूद रहे।


