भीलवाड़ा । जैन संस्कार राष्ट्रीय महिला मंच ने जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री एवं कंबल वितरित किए। संस्कार मंच प्रणेता उप पर्वतक गुरदेव श्री सिद्धार्थ मुनि जी महाराज के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से जैन संस्कार राष्ट्रीय महिला मंच के तत्वावधान में समाज सेविका मंजू पोखरना, चंदा रांका,बलवीर चोरड़िया,मंजू खटवड़, दिनेश गोखरू,धर्म चंद नंदावत राजा राम के नेतृत्व में जरूरत मंद परिवार को राशन खाद्य सामग्री यश विहार में वितरित की गई । राष्ट्रीय महामंत्री किरण बाफना ने बताया की नवकार महामंत्र उच्चारण के साथ जैन संस्कार राष्ट्रीय मार्गदर्शिका साधना भंडारी के विशेष सहयोग से 20 जरूरत मंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई एवं सर्दी की तीव्रता को देखते कंबल वितरण भी किया गया था ! ताकि इन परिवारों की आजीविका कुछ आसान हो सके। मानव सेवा के इस पुण्य कार्यक्रम में दीपिका पाटनी, वंदना पालीवाल,पूजा जैन,विजया मेहता,सुशीला पीपाड़ा ,संगीता सोनी,पिंकी सोनी, अनुराधा झा नें इस पुण्य कार्य में सेवा देकर अपनी सहभागिता दी अंत में सभी ने देशवासियों को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी ।


