भीलवाड़ा । मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम कि प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे श्री अखिल भारतीय जैन संस्कृति सेवा केन्द्र द्वारा जरूरतमंद लोगो को फुड पैकेट वितरण कर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई एंव शुभकामनाए दी । श्री अखिल भारतीय जैन संस्कृति सेवा केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी कि प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे संस्थान के सदस्यो द्वारा जरूरतमंद लोगो को फुड पैकेट वितरण कर श्रीराम जी कि प्राण प्रतिष्ठा कि बधाई एंव शुभकामनाए दी गई इसी बीच संस्थान के उपाध्यक्ष राज आर्यन सेठी ने बताया कि कोषाध्यक्ष कुशाल बंब, मीडिया प्रभारी यश तातेड, रचित राज रांका आदि सदस्य मौजूद थे। रचित रांका ने कहा कि हम सभी युवा पीढी बहुत ही खुश है कि हमे 500 साल बाद मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम राम जी कि प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर प्राप्त हुआ। और जय श्रीराम के नारो से पुरी बस्ती गुंज उठी सभी के जुबान से एक ही नाम बोला जा रहा था जय श्रीराम जय जय श्रीराम