भीलवाड़ा ।भारतीय जैन संघटना भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा आज मैंन सेक्टर शास्त्री नगर स्थित गोखरू निवास पर जरूरतमंदों को राशन सामग्री किट, स्वेटर कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार नवकार महामंत्र उच्चारण से हुई। संगठना के अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा की प्रत्येक आत्मा समान है सभी जीवात्मा में भगवान का रूप है। न लेने वाला छोटा है और ना देने वाला बड़ा होता है। एक दूसरे की मदद करना सबसे बड़े पुण्य का कार्य है। महिला विंग की चेयरमैन श्रीमती पुष्पा गोखरू ने सभी को स्वरोजगार की प्रेरणा दी और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और बताया की बीजेएस द्वारा जरूरतमंद परिवारों की सेवा करने की यह मुहिम नियमित रूप से जारी रहेगी
मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि राशन किट में आटा दाल चावल, गुड़ साबुन आदि सामान दिया गया। इस दौरान बीजेएस के सरक्षक रामसिंह चौधरी, अनिल कोठारी, आर के जैन, श्रीमती अलका बंब, स्वीटी सुराणा, मधु मेडतवाल, हेमंत गोखरू, शुभकरण हिरण, शरदचंद गोखरू, पंकज सुराणा आदि उपस्थित थे।