Homeभीलवाड़ाजसवंतपुरा में विद्यालय के लिए नया भवन स्वीकृत करने की मांग

जसवंतपुरा में विद्यालय के लिए नया भवन स्वीकृत करने की मांग

बनेड़ा – पंचायत समिति क्षेत्र के जंसवतपुरा गांव स्थित विधालय हैतु नवीन भवन स्वीकृत करवाने की मांग को लेकर के ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सोपे अपने ज्ञापन में बताया कि जसवंतपुरा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक भवन तालाब के पास बने हुए होने के साथ ही तालाब के लबालब भरे हुए होंने के कारण पानी का रिसाव होता रहता है। साथ ही विधालय भवन जर्जरावस्था मे है। जो कि कभी धराशायी हो सकता। जर्जर भवन के कारण हरदम हादसा घटित होने का अंदेशा बना रहता है। ज्ञापन देने वालों एडवोकेट राजु डिडवानिया पुर्व सरपंच मोहन लाल गुर्जर पूर्व सरपंच मोहन लाल गुर्जर मोहनलाल मेघवंशी महावीर सिंह पूर्व वार्ड पंच सुवालाल सुथार सुखदेव शर्मा (एडवोकेट) नरेश सुथार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES