किशन वैष्णव
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल|सकल जाट समाज द्वारा 1 नवंबर को राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में होने वाले तृतीय सामूहिक विवाह हेतु एक आवश्यक बैठक 28 सितंबर रविवार को शिव जाट छात्रावास शाहपुरा में बन्ना लाल घसवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष रतनलाल डूँडा थे। संचालन शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट रामप्रसाद टांडी ने किया। स्थाई सदस्य हीरालाल भदाला जूनावास, भीलवाड़ा ने 21000 रू देकर सहयोग की शुरुआत की। बैठक में उपस्थित समाज सेवा के लिए तत्पर टीम ने 51 जोड़ों का पंजीयन लक्ष्य रखा एवं तन मन धन से सहयोग कर समस्त जाट समाज से अति शीघ्र पंजीयन करवा कर लक्ष्य को पूरा करने की अपील की। बैठक में उपस्थित समाज जन ने कम से कम एक एक जोड़ा तैयार करने का संकल्प लिया। शिवराज बीरवाडिया ने जहाजपुर से 5 जोड़ो एवं रामधन थरोदा ने 3 जोडो का अतिशीघ्र पंजीयन करने का वादा किया तथा बताया कि यह समस्त जाट समाज का सामूहिक कार्यक्रम है सब निसंकोच भाग लेकर अधिक से अधिक शादी योग्य लड़के- लड़कियों का पंजीयन करावेँ। वीर शहीद भगत सिंह की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
जाट समाज के हीरो शहिद वीर भगत सिंह का आज शहीद दिवस होने के कारण उपस्थित समाज के सभी वरिष्ठ जनों और युवा साथियों ने जाट समाज के भीष्म पितामह हजारी जी भीचर की मूर्ति के सामने भगत सिंह के फोटो पर बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर भगत सिंह अमर रहे, जिंदाबाद, भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जयंती कार्यक्रम रखा
कार्यक्रम में यह लोग रहे उपस्थित
शंकर लाल कुड़ी, शोभाराम तोगड़ा, देवबक्श ढाबर धीमा, गोपाल भंडारी, सूरज करण बाणगड़ा,अंबालाल जाट, रामधन जाट, जगदीश जाट, सत्यनारायण जाट, अर्जुन जाट कैलाश जाट, पप्पू जाट बैनाथ जाट लक्ष्मीनारायण जाट, मुकेश जाट सहित समाज के युवा और वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।


