Homeभीलवाड़ाजाट समाज द्वारा महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस पर दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय...

जाट समाज द्वारा महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस पर दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न बोरियापुरा टीम विजेता, नाथडियास टीम रही उपविजेता

रायपुर 27 दिसंबर । शुक्रवार को मेवाड़ युवा जाट समाज सेवा समिति जगदीश चौकला रायपुर द्वारा महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । युवा अध्यक्ष सुरेश जाट रेवाड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया जिसमें बोरियापुरा टीम विजेता रही और नाथडियास टीम उपविजेता तथा रेवाड़ा टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा से विधायक लादुलाल पितलिया ने किया तो समापन कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी रहे राजेंद्र कुमार त्रिवेदी ने किया । उद्घाटन मे भाजपा से सहाड़ा विधानसभा संयोजक एवं रायपुर नगरपालिका चेयरमैन रामेश्वर लाल छिपा जाट समाज के कद्दावर नेता आशाहोली सरपंच देवीलाल जाट मण्डल महामंत्री राजेंद्र टाक पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी मांगीलाल जाट रतन लाल जाट आमली तथा समापन समारोह मे कांग्रेस से प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप त्रिवेदी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शंकर जाट रामपुरिया गहरी लाल पोटला पंचायत समिति सदस्य प्रकाश जाट केमुनिया सहित कई गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति मे उदघाटन एवं समापन समारोह आयोजित हुए । रायपुर जाट समाज छात्रावास के भव्य निर्माण के लिए विधायक लादुलाल पितलिया ने 7 लाख रुपए तो प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी ने 5 लाख रुपए देने की घोषणा की । आयोजन मे युवा अध्यक्ष सुरेश जाट रेवाड़ा पूर्व अध्यक्ष रतन लाल जाट शिक्षाविद् एवं युवाओ के प्रेरणास्त्रोत लक्ष्मण जाट सूरजपुरा गोपाल जाट परसराम जाट सहित कई समाज जन मौजूद रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES