जाटव समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा आज
करसौली में 22 जोड़े बधेंगें परिणय सूत्र में, तैयारियों को दिया अंतिम रूप
मदन मोहन भास्कर
हिण्डौन सिटी/स्मार्ट हलचल/जाटव समाज का द्वितीय सामुहिक विवाह सम्मेलन रविवार को करसौली में आयोजित होगा। इसके लिए विवाह सम्मेलन समिति के पदाधिकारी ने कई गांव में जनसंपर्क कर विवाह सम्मेलन में आने का जाटव समाज के लोगों को न्योता दिया।डॉ. बी.आर. अम्बेडकर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अमर सिंह बाबा व प्रचारमंत्री रिंकू खेड़ी हैवत ने बताया कि विवाह सम्मेलन में 22 जोड़े परिणय सूत्र में बधेंगें।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अमर सिंह बाबा, ठेकेदार रामबाबू,रामप्रसाद,प्रीतम शेरा,उदयभान क्यारदा,हरिओम,दिन्नु,विनोद छल्ले,मिट्ठनलाल, नेमीचंद तेसगाव, जगन करवाड़ी,अनिल ढिंढोरा,सुगरलाल, देशराज,केदार, ज्यान लाल, ब्रजेश कोटवास, शिवचरण मिल्कीपुरा,ओमप्रकाश सुमन,मदन मोहन भास्कर,भगवान सिंह,महेश आस्तम,विजेंद्र,जीतू आदि मौजूद रहे।