सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- राजस्थान सरकार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत सवाईपुर के महावीर सुवालका प्रशासक व निवर्तमान सरपंच ग्राम पंचायत सवाईपुर के पट्टा पत्रावलियों में भ्रष्टाचार करते हुए पद का दुरुपयोग करने के मामले में अतिरिक्त आयुक्त व शासन उप सचिव इंद्रजीत सिंह के द्वारा 31 जुलाई को पद से मुक्त किया था । इसके बाद आज जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने सवाईपुर प्रशासक पद पर उप सरपंच किशन लाल जाट को नियुक्त किया गया । उपसरपंच किशन लाल जाट ने बुधवार शाम 6:15 बजे शुभ मुहूर्त में सवाईपुर ग्राम पंचायत के प्रशासक के रूप में पदभार ग्रहण किया, इस पूर्व बस स्टैंड से ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस के रुप में समर्थको के साथ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचे, जहां सबसे पहले मां सरस्वती की तस्वीर की पूजा अर्चना के बाद ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार बैरवा ने पदभार ग्रहण करवाया, इसके बाद ग्रामीणों द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । प्रशासक किशन लाल जाट ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी कि स्वच्छ पंचायत व आदर्श पंचायत बने, लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराएंगे, प्रतिदिन 2 घंटे पंचायत भवन में बैठकर आमजन के कार्य किए जाएंगे । इस दौरान जिला परिषद सदस्य लादी देवी जाट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हीरालाल जाट, वार्डपंच मोडू सिंह, वार्डपंच कंकू देवी शर्मा, वार्डपंच रामेश्वर जाट, वार्डपंच मोहन रैगर, हजारी जाट, मथुरा जाट, नाथ मुनि श्रोत्रिय, रामकुमार जाट, विमल आचार्य, गणेश श्रोत्रिय, गोपाल तेली, हरी लाल जाट, गोपाल जाट, सत्यनारायण शर्मा, गोकुल जाट, प्रमोद श्रोत्रिय, सांवर जाट, राकेश जाट, बनवारी वैष्णव, विष्णु जाट आदि कई मौजूद रहे ।।
फिर चमकी किशन लाल की किस्मत
किशन लाल जाट ने पंचायती राज चुनाव में वार्ड नंबर 2 सोपुरा से वार्ड पंच का नामांकन किया, जिसमें वह विजय बने, इसके बाद उप सरपंच के पद के लिए दावेदारी की, जिसमें दोनों प्रत्याशी बराबर रहे, इसके बाद दोनों प्रत्याशियों के नाम की चिट्ठी डाली गई, जिसमें किशन लाल की किस्मत ने उनके साथ दिया और वह उप सरपंच बन गए, वहीं दूसरी बार प्रशासक सुवालका के पद मुक्त होने पर किशन लाल को सवाईपुर ग्राम पंचायत के प्रशासक बने ।।