Homeभीलवाड़ाजाट छात्रावास शाहपुरा में महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस मनाया

जाट छात्रावास शाहपुरा में महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस मनाया

 

शाहपुरा-जाट छात्रावास शाहपुरा में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार डॉ रतन लाल जाट एवं छात्रावास अध्यक्ष स्वर्गीय बन्ना लाल घसवा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई l इस अवसर पर जाट छात्रावास सचिव जगदीश बारोडिया, विधि सलाहकार एडवोकेट रामप्रसाद टांडी, उपाध्यक्ष रामधन थरोदा, सहसचिव रतन लाल,वरिष्ठ नेता रामप्रसाद गोरा
द्वारा इन महान विभूतियां के जीवन इतिहास पर प्रकाश डाला गया।
सेवानिवृत्ति प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास जाट एवं जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसाइटी भीलवाड़ा प्रवक्ता ओम प्रकाश चौधरी द्वारा छात्रावास में निवासरत छात्रों को काउंसलिंग कर निर्देशन किया l सहाड़ा जाट छात्रावास में डॉक्टर रतनलाल जाट की मूर्ति लगाई जाने का प्रस्ताव लिया गया।प्रस्ताव के अनुसार जिस तरह शाहपुरा जाट छात्रावास में हजारी भीचर की देन होने के कारण उनकी मूर्ति लगी हुई है उसी प्रकार डॉक्टर रतनलाल जाट ने सहाडा जाट समाज को छात्रावास की जगह उपलब्ध कराई है।
इस अवसर पर छात्रावास विद्यार्थियों के साथ नारायण लाल जाट, फूलचंद जाट, रामलाल जाट, बैनाथ रणवा, सत्यनारायण जाट आदि उपस्थित थेl

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES