Homeभीलवाड़ाजाट प्री बीएसटीसी में रही राजस्थान में टॉप

जाट प्री बीएसटीसी में रही राजस्थान में टॉप

राजेश शर्मा धनोप।
फूलिया कलां उपखण्ड क्षेत्र के सणगारी ग्राम की रहने वाली संतरा जाट पुरे राजस्थान में छा गई। संतरा जाट प्री बीएसटीसी रिजल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर राजस्थान में रही टॉप। संतरा जाट ने 600 में से 525 मार्क्स प्राप्त किए। जाट रा.बा.उ.मा.वि. फूलिया कलां से इसी वर्ष उत्तीर्ण होकर निकली है। जाट ने 12 वीं कला वर्ग बोर्ड परीक्षा में भी 95.80% मार्क्स प्राप्त किए थे। संतरा जाट महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा में भी भीलवाड़ा जिले में प्रथम स्थान मिला था। संतरा जाट की इस महान उपलब्धि से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -